कोरोना वायरस क्या हैं
आज के समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) नामक संक्रमक रोग पुरे विश्व में फैला हुआ हैं। इस वायरस की शुरुआत दिसम्बर में चीन के एक शहर वुहान से हुई। और चीन से पुरे विश्व में फैल गया। सभी देश कोरोनावायरस (कोविड-19) की वेक्सीन खोजने में लगे हैं लेकिन अभी तक की भी देश को वेक्सीन खोजने में कोमयाबी हासिल नहीं हुई है। भारत देश भी इस वायरस (कोविड-19) का शिकार हो चुका हैं।
कोरोनावायरस का सम्बन्ध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती हैं। इस वायरस को कभी पहले नहीं देखा गया हैं। यह वायरस सबसे पहले चीन में देखा गया।
कोरोना वायरस के लक्षण
(डब्ल्यू .एच . ओ) के मुताबिक ,बुखार, खंसी, सांस लेने में तकलीफ इसके आदि लक्षण हैं अब तक इस वायरस को फैलने से नहीं रोका गया हैं। इस वायरस का लक्षण फ्लू से फैलता हैं।
1.👉 तेज बुखार (100.4 f )
2.👉 सुखी खांसी
3.👉 जुकाम या नाक बहना
4.👉 सांस लेने में तकलीफ
5.👉 गले में खराश
6.👉 स्वाद या सुंघने की क्षमता कम हो जाना
आदि कोरोना वायरस के लक्षण हैं
कोरोनावायरस के लक्षण कितने दिन में दिखाई देते है
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ) के अऩुसार वायरस के शरीर में पहुचने और लक्षण दिखने के बीच 14 दिन तक का समय लगता है। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने में औसतन 5 दिन का समय लग सकता है। लेकिन कुछ लोगों में ये सयम कम लग सकता हैं। कोरोना वायरस का लक्षण अधिक उम्र के लोगों और छोटे बच्चों में फैलता हैं। जिन व्यक्तियों में रोगों से लड़ने की क्षमता कम होती हैं। यह लक्षण उन में भी फैलता है।
कोरोनावायरस से कैसे बचे
1.👉 आप अपने घर में ही रहे। जरूरी काम के लिए ही मास्क लगाकर बाहर निकले।
2.👉 अंजान व्यक्ति से ना मिले। और भीड़ वाले स्थान जैसे — शादी, शोक, बाजार आदि स्थानों पर न जाए।
3.👉 किसी भी व्यक्ति से हाथ न मिलाये। अगर हाथ मिला लिया है तो तुरंत हैण्ड-सैनिटाइज़र या साबुन या पानी से हाथ धो लेने चाहिए।
4.👉 बीमार व्यक्ति के पास न जाये, क्योंकि जब संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता हैं तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैलते है इन कणों में कोरोनावायरस (कोविड-19) के विषाणु होते है।
5.👉 प्रत्येक व्यक्ति से एक मीटर की दूरी बनाये रखे।
6.👉 किसी बाहर की चीज को न छुना चाहिए। और छु लेने के बाद अपने हाथों से चेहरे को न छुए।
7.👉 ताजे फल-सब्जियाँ आदि को धो कर खाना चाहिए।
8.👉 मास्क लगा कर बाहर ही निकले।
आदि से कोरोनावायरस से बच सकते हैं।
Engligh translate👇
What are corona virus
Today, infectious disease called corona virus (covid-19) is spread all over the world. The virus began in December in Wuhan, a Chinese city. And spread all over the world from China. All countries are engaged in searching for the vaccine of Coronavirus (covid-19), but still the country has not achieved the feat in finding the vaccine. Countries of India have also fallen prey to this virus (covid-19).
Coronaviruses belong to a family of viruses whose infections can range from colds and breathing problems. This virus has never been seen before. This virus was first seen in China.
Symptoms of Coronavirus
According to (WHO), fever, cough, shortness of breath are its symptoms etc. So far the virus has not been prevented from spreading. Symptoms of this virus are spread by the flu.1.👉 High fever
2.👉 Dry cough
3.👉 Cold or runny nose
4.👉 Breathing difficulty
5.👉 sore throat
6.👉 Decreased taste or smell
Symptoms of corona virus
How many days does coronavirus symptoms appear
According to the World Health Organization (WHO), it takes up to 14 days for the virus to reach the body and show symptoms. It is believed that it may take an average of 5 days for the corona virus to appear. But some people may find this rule less. Symptoms of corona virus spread to older people and younger children. Individuals who have less ability to fight against diseases. This symptom also spreads in them.How to avoid coronavirus
1.👉 Stay in your home. Masks came out for the necessary work only.2.👉 Do not meet unknown person. And do not go to crowded places like - wedding, mourning, market etc.
3.👉 Do not shake hands with anyone. If you have joined hands, you should immediately wash your hands with hand sanitizer or soap or water.
4.👉 Do not go to the sick person, because when the infected person coughs or sneezes, very fine particles of his spit are spread in the air. These particles contain viruses of coronavirus (covid-19).
5.👉 Keep a distance of one meter from each person.
6.👉 Do not touch anything outside. And after touching, do not touch the face with your hands.
7.👉 Fruits and vegetables etc. should be washed and eaten.
8.👉 Get out with a mask
No comments:
Post a Comment