#What is the symptoms of typhoid. (#टाइफाइड के लक्षण क्या है?)
#टाइफाइड क्या है?
टाइफाइड एक तरह का बुखार है जो सेलमोनेला टाइफाई बैक्टीरिया द्वारा फैलता है। यह बैक्टीरिया दूषित जल या दूषित जल का प्रोयग भोजन में करने से होता है। माना जाता है कि टाइफाइड बुखार दूषित जल पीने से होता है। यह एक तरह का संक्रमाक बुखार होता है इसलिए ये एक से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है। अगर घर में किसी सदस्य को टाइफाइड होता है तो घर के अन्य सदस्यों को भी होने का खतरा रहता है इसलिए बहुत ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसे एंटीबायोटिक दवाओं के जरिए ठीक किया जा सकता है।
#टाइफाइड के लक्षण क्या है?
1. टाइफाइड से पीड़ित व्यक्तियों को लगातार 103 से 104 डिग्री बुखार आता रहता है।
2. पेट में दर्द होना।
3. सिर में दर्द होना।
4. भूख कम लगना।
5. शरीर पर लाल चकत्ते या धब्बे दिखाई देना।
6. कमजोरी होना।
आदि बुखार के समय ऐसे लक्षण दिखाई देते है तो तुरंत डॉक्टर ससे संपर्क करना चाहिए। टाइफाइड से पीड़ित व्यक्ति को ठीक होने में लगभग 4 से 6 हफ्ते का समय लग सकता है।
#टाइफाइड से बचाव कैसे करे?
1. पीने के पानी को एक मिनट तक उबाल कर पीएं।
2. स्वादिष्ट बर्फीले पदार्थ न खाएं जो कि प्रदूषित पानी से बने होते हैं।
3. खाद पदार्थों को अच्छी तरह धो कर खाएं।
4. फल और सब्जियां छील कर खाएं।
5. साफ-सफाई का ध्यान रखे।
6. कुछ भी खाने से पहले या खाने के बाद हात अवश्य धोने चाहिए।
7. भोजन ठककर ही रखे और साफ पानी का ही प्रयोग करें।
#टाइफाइड का इलाज
टाइफाइड होने पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।टाइफाइड बुखार के इलाज में एंटीबायोटिक दावाएं बेहद प्रभावी होती है। टाइफाइड बुखार का समय पर उपचार ना करने पर आंत में छेद भी हो सकता है जिससे रोगी व्यक्ति की हालत गंभीर हो सकती हैं। टाइफाइड की स्थिति में रोगी के शरीर में पानी की कमी न होने पाए इससके लिए पीड़ित व्यक्ति को पर्याप्त मात्रा में पानी और पोषक तरल पदार्थ लेना चाहिए। रोगी को हल्का और आसानी से पचने वाला आहार देना चाहिए।
#टाइफाइड का टीका
टाइफाइड की रोकथाम के लिए एकमात्र उचार टीकाकरण है टीकाकरण के कुछ सालों के बाद असर जाता रहता है। यदि पहले टीका लगवाया हो तो डॉक्टर से जांच करवा लें कि क्या वर्धक टीका लगवाने की आवश्यकता तो नहीं हैं टाइफाइड के डब्ल्यू. एच. ओ ने दो टीकों की अनुशांसा की है।
1. Ty21a एक जीवित दुर्बलीकृत टीका है जिसे मौखिक कैप्सूल के रूप में दिया जाता है। इस टीके की अधिकतम आयु सीमा 5 वर्ष है।
2. Vi कैपसुलर पॉलिससैकराइड (ViPS) एक इंजैक्टेड सबयूनिट टीका है इस टीके की आयु सीमा 2 वर्ष है।
English translate👇
# What is typhoid?
Typhoid is a type of fever that is spread by the Cellmonella typhi bacteria. This bacteria is caused by the use of contaminated water or contaminated water in food. Typhoid fever is believed to be caused by drinking contaminated water. It is a type of infectious fever, so it spreads rapidly from one person to another. If a member gets typhoid in the house, then other members of the house are also at risk, so due care is needed. It can be cured with antibiotics.
# What are the symptoms of typhoid?
1. Persons suffering from typhoid constantly have fever of 103 to 104 degrees.
2. Abdominal pain.
3. Headache.
4. Loss of appetite.
5. Appearing rash or spots on the body.
6. Having weakness.
If such symptoms appear at the time of fever etc., doctor should be contacted immediately. A person suffering from typhoid may take about 4 to 6 weeks to recover.
# How to prevent typhoid?
1. Boil the drinking water for one minute and drink it.
2. Do not eat delicious icy substances that are made from polluted water.
3. Wash and eat manure materials thoroughly.
4. Peel and eat fruits and vegetables.
5. Take care of cleanliness.
6. Hatha must be washed before eating anything or after eating.
7. Keep food clean and only use clean water.
# Treatment of typhoid
A doctor should be consulted if you have typhoid. Antibiotic claims are highly effective in treating typhoid fever. If there is no timely treatment of typhoid fever, there may also be a hole in the intestine, which can make the patient's condition serious. In the event of typhoid, there is no lack of water in the patient's body, for this, the sufferer should take sufficient amount of water and nutritious fluids. The patient should be given a light and easily digestible diet.
# Typhoid Vaccine
The only pickle for the prevention of typhoid is vaccination, the effect continues after a few years of vaccination. If you have been vaccinated before, then get a doctor to check if there is a need to get an incremental vaccine. H. O recommended two vaccines.
1. Ty21a is a live debilitated vaccine given as an oral capsule. The maximum age limit of this vaccine is 5 years.
2. Vi Capacular Polysaccharide (ViPS) is an injected subunit vaccine.This vaccine has an age limit of 2 years.
No comments:
Post a Comment