Friday, July 3, 2020

Corona Virus Detection With Thermometer Gun. (थर्मोमीटर गन से कोरोना वायरस की जांच)

                                      थर्मोमीटर गन से कोरोना वायरस की जांच 



  • आज लगभग पूरे विश्व में कोरोना वायरस हो चुका हैं। सभी देश कोरोनावायरस की जाँच अगल-अगल तरीके से कर रहे हैं। भारत देश भी इस वायरस का शिकार हो चुका है। कोरोना की जाँच के लिए दुनिया भर में थर्मोमीटर गन का इस्तेमाल किया जा रहा है। एयरपोर्ट हो या रेलवे स्टेशन, ऑफिस हो या बाजार हर जगह इस गन का इस्तेमाल कोरोना की जांच के लिए किया जा रहा है। इस इन्फ्रारेड थर्मोमीटर गन के प्रयोग से यह पता लगाया जा रहा है कि किसी व्यक्ति का तापमान कितना है। इस थर्मोमीटर गन कुछ फीट की दूर से व्यक्ति का तापमान बता देती है। 

                            थर्मोमीटर गन क्या हैं?


  • थर्मोमीटर गन का इस्तेमाल आज आपको तमाम दफ्तरों से लेकर एयरपोर्ट तक हो रहा हैं, लेकिन इसका  इस्तेमाल सबसे पहले चीन सन् 2000 में किया था थर्मोमाटर का इस्तेमाल किसी व्यक्ति के तापमान मापने के लिए किया जाता है। थर्मोमीटर इन्फ्रारेड लाइट के जरिए काम करता है। और शरीर के तापमान के बारे में बताता है। थर्मोमीटर गन एक फीट की दूरी ससे भी तापमान का पता लगा सकता है। आप को बता दे कि थर्माोमीटर गन कोरोना पीड़ितों की पुष्टि नहीं करता है। बल्कि संभावित मरीजों के बारे में बताता हैं। कोरोना वायरस पीड़ित व्यक्तियों को तेज बुखार आता है। जो कि कोरोना की सबसे बड़ी पहचान है। ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों पर थर्मोमीटर गन का इस्तेमाल उनके शरीर के तापमान को माने के लिए हो रहा है। यदि किससी के शरीर का तापमान सामान्य से अधिक है तो संभव है कि वह कोरोना ससे पीड़ित है थर्मोमीटर गन का इस्तेमाल करके भीड़ से पीड़ित लोगों को अगल किया जा रहा हैं। और पीड़ित लोगों को सेल्फ आईससोलेशन में रखा जा रहा है।

                           क्या थर्मामीटर से जांच करानी सही है या गलत




  • कोरोना वायरस की इस जंग में हर व्यक्ति के मुंह में थर्मामीटर रखना अव्यवहारिक और अनुचित है  क्योंकि कोरोना पीड़ित व्यक्ति के मुंह का थर्मामीटर स्वस्थ व्यक्ति के मुंह में लगाने से वह व्यक्ति भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है। इस लिए हमे कोरोना की जांच थर्मामीटर से नहीं करानी चाहिए। इस लिए थर्मामीटर  के स्थान पर थर्मोमीटर गन का प्रयोग किया जा रहा है।

                     थर्मोमीटर गन की जांच सही आती है या गलत

  • कोरोना की इस जंग में थर्मोमीटर गन बेहद असरदार साबित हो रहा है। थर्मोमीटर ऑनलाइन डेटिंग की तरह कार्य करता है। जिस पर आप हमेशा भरोसा नहीं कर सकते हैं। हम अपको बता दे, कि जब कोई व्यक्ति दौड़ लगाकर आता है या व्यायाम करके आता है तो उस व्यक्ति का तापमान सामान्य व्यक्ति की अपेक्षा अधिक होता हैं। हम थर्मोमीटर गन से उस व्यक्ति की जांच कराते है तो उस व्यक्ति का तापमान अधिक आयेगा। इस लिए थर्मोमीटर गन की जांच पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।

                                       थर्मोमीटर ऐसे करता है काम



  • बुखार नापने वाले इस यंत्र को थर्मोमीटर गन का नाम दिया है। यह डिवाइस इंन्फ्रारेड सेंसर ससे लैस होती है, जो किसी व्यक्ति की त्वचा के साथ संपर्क बनाए बिना ही उसके शरीर के तापमान को माप सकती है। हालिया वर्षों में वायरल के प्रकोप को रोकने की दिशा में यह देशों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।






English translate👇

Corona virus detection with thermometer Gun



  •  Today, corona virus has been spread almost all over the world.  All countries are investigating coronaviruses in a different way.  The country of India has also fallen victim to this virus.  Thermometer guns are being used worldwide to test the corona.  This gun is being used to check the corona everywhere in the airport or railway station, office or market.  Using this infrared thermometer gun, it is being ascertained how much temperature a person has.  This thermometer gun tells a person's temperature from a few feet away.


                What are thermometer guns?



  •  The thermometer gun is used today from all offices to the airport, but it was first used in China in 2000. Thermometer is used to measure a person's temperature.  The thermometer works through infrared light.  And tells about body temperature.  The thermometer gun can detect temperatures at a distance of one foot.  Let me tell you that the thermometer gun corona does not confirm the victims.  Rather tells about potential patients.  People with corona virus have high fever.  Which is Corona's biggest identity.  In such a situation, thermometer guns are being used on people coming from outside to assess their body temperature.  If someone's body temperature is above normal, then it is possible that he is suffering from corona, using thermometer gun, people suffering from congestion are being separated.  And the victims are being kept in self-isolation.


 Is it true or false to check with a thermometer




  •  In this battle of corona virus, it is impractical and inappropriate to place a thermometer in the mouth of every person, because applying a thermometer in the mouth of a corona sufferer to a healthy person can also infect that person with the corona virus.  Therefore, we should not check the corona with a thermometer.  Therefore, thermometer gun is being used in place of thermometer.


       Thermometer gun check true or false


  •  The thermometer gun is proving to be very effective in this battle of Corona.  The thermometer acts like online dating.  The one you can't always trust.  Let us tell you that when a person comes running or exercising, the temperature of that person is higher than that of a normal person.  If we test that person with thermometer gun, then the temperature of that person will rise.  Therefore the thermometer gun probe cannot be relied upon.


      This is how the thermometer works


  •  This fever measuring device is named Thermometer Gun.  This device is equipped with an infrared sensor, which can measure a person's body temperature without making contact with the skin.  In recent years, it is proving important for countries towards preventing viral outbreaks.

No comments:

Post a Comment