#What is Hanta virus and how is it? (#क्या है हंता वायरस और कैसे होता है?)
#हंता वायरस क्या है
चीन में कोरोना के बाद हंता नामक वायरस ने दस्तक दे दी है। इस वायरस से चीन में एक वक्ति की मौत भी हो चुकी है। यह वायरस कोरोना वायरस की तरह नहीं फैलता है। यह वायरस चूहे और गिलहरी ते मल-मूत्र और लार के संपर्क में आने से होता है। सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेशन के मुताबिक "चूहों के घर के अन्दर-बाहर आने-जाने से हंता वायरस के संक्रमण का ख़तरा बढ़ जाता है। यहां तक की अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति भी है और वह हंता वायरस के संपर्क में आता है तो उसके संक्रमित होने का ख़तरा रहता है।
#कैसे फैलता है हंता वायरस
अमेरिका के सेंटर फॉट डिसीज कंट्रोल (CDC) के मुताबिक यह ऐससे समूह का वायरस है जो खासतौर पर चीजों को कुतरने वाले जीवों (रोडेंटस) से फैलता है। जैसे चूहे और गिलहरी। अमेरिका में इस वायरस को न्यू वर्ल्ड हंता वायरस के नाम से जाना जाता है। यह हंता वायरस पल्मोनरी सिड्रोम नाम की बीमारी की वजह ससे है। हंता वायरस चूहे और गिलहरी जैसे जानवरों के मल-मूत्र और लार के संपर्क में आने पर इंसान संक्रमित हो जाता है।
सी.डी.सी के मुताबिक यह वायरस तीन तरह से फैलता है।
1.👉 अगर वायरस का वाहक चूहा किसी इंसान को काट ले तो हंता वायरस से वह व्यक्ति संक्रमित हो जाता है।
2.👉 किसी जगह या चीज पर मौजूद चूहे या गिलहरी के मल-मूत्र या लार वाली चीज को छु लेने पर आपने मुंह या नाक को छुने से हंता वायरस हो सकता है।
3.👉 अगह कोई व्यक्ति ऐसी चीज खाता है जिस पर चूहे का मल-मूत्र या लार मौजूद हो तो वह व्यक्ति हंता वायरस से संक्रमित हो सकता है।
#हंता वायरस के लक्षण क्या है?
कोरोना वायरस की तरह हंता वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के अन्दर नहीं फैलता है। हंता के संक्रमण का पता लगने में एक से आठ हफ्तों का वक्त लग सकता है। अगर कोई व्यक्ति हंता वायरस से संक्रमित है तो उसे दर्द, सर्दी, तेज बुखार, बदन दर्द, उल्टी जैसी समस्या होती है। हंता वायरस ससे संक्रमित व्यक्ति की हालत बिगड़ने पर फेफड़ों में पानी भरने और सांस लेने में तकलीफ़ भी हो सकती है।
#क्या हंता वायरस जानलेवा है?
सी.डी.सी के मुताबिक हंता वायरस जानलेवा है। इससे संक्रमित व्यक्तियों को मरने का आंकड़ा 38 प्रतिशत है। चीन में हंता वायरस का यह मामला ऐसे समय पर आया है जब पूरी दुनिया वुहान से निकलने वाले कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रही है।
#चूहे की कौन-सी प्रजाति हंता वायरस का वाहक है
सेंटर फॉट डिसीज कंट्रोल के मुताबिक चूहों की चार प्रजातियां ऐसी है जो हंता वायरस का वाहक हैं।
1.👉 अमेरिका में पाया जाने वाला डियर माउस प्रजाति है। यह आम चूहों के मुकाबले थोड़ा छोटा होता है इसके शरीर की लम्बाई 2-3 इंच होती है। शरीर के मुकाबले आँख और कान बड़े होते है। साथ ही शरीर पर बाल अधिक होते है।
2.👉 कॉटन रैट
3.👉 राइस रैट
4.👉 व्हाइट फूटेड माउस
#क्या हंता वायरस का इलाज है?
सी.डी.सी के मुताबिक अब तक इसकी वैक्सीन तैयार नहीं हो सकी है और न ही इसका कोई इलाज है। ऐसे में मरीजों की देख-भाल की जरूरत होती है और ऑक्सीजन थैरेपी दी जाती है। जिनती जल्दी मामला पकड़ में आता है उतना ही बेहतर है।
English translate👇
# What is Laughing Virus?
In China, a virus named Hanta is knocked out after Corona. One person has also died in China from this virus. This virus does not spread like the corona virus. The virus is caused by exposure to rats and squirrels, feces, urine and saliva. According to the Center for Disease Control and Prevention, "Mice move in and out of the house increases the risk of Huta virus infection. Even if there is a healthy person and they are exposed to the Huta virus, There is a risk of getting infected.
# How Laugh Virus spreads
According to America's Center for Disease Control (CDC), this is a group of viruses that is especially spread by rodents. Such as mice and squirrels. In America, this virus is known as New World Hanta virus. This virus is due to a disease called pulmonary sydrome. Humans get infected with viruses such as mice and squirrels when exposed to feces-urine and saliva.
According to CDC, the virus spreads in three ways.
1.👉 If a rat carrying the virus bites a human, then that person gets infected with the Huta virus.
2.👉 If you touch a stool or urine or saliva of a rat or squirrel present in some place or thing, you can get the virus due to touching your mouth or nose.
3.👉 If a person eats something on which the rat's stool or urine is present, then that person can be infected with the Huta virus.
# What are the symptoms of Laugh virus?
Like the corona virus, the virus does not spread from person to person. It may take one to eight weeks for the infection to be detected. If a person is infected with Hanta virus, he has problems like pain, cold, high fever, body pain, vomiting. When the condition of an infected person with the virus has worsened, there may be difficulty in filling the lungs with water and breathing.
# Is the Laugh virus fatal?
According to the CDC, the virus is fatal. The death rate for infected persons is 38 percent. This case of Hanta virus has come at a time when the whole world is suffering from the epidemic of coronavirus originating from Wuhan.
# Which rat species is the carrier of the Hanta virus?
According to the Center for Disease Control, there are four species of mice that are carriers of the Hanta virus.
1.👉 is the deer mouse species found in America. It is slightly shorter than common mice, its body length is 2-3 inches. The eyes and ears are larger than the body. Also, there is more hair on the body.
2.👉 Cotton Rat
3.👉 Rice Rat
4.👉 White Footed Mouse
# Is there a cure for Laughing virus?
According to the CDC, till now its vaccine has not been prepared nor is there any treatment for it. In such a situation, patients need to be looked after and oxygen therapy is given. The quicker the case gets caught, the better.
No comments:
Post a Comment